More
    31.1 C
    Delhi
    Friday, October 11, 2024
    More

      || चित्तौड़गढ़ की रानी ||

      चित्तौड़गढ़ की रानी

      चित्तौड़गढ़ की रानी अप्रतिम सौन्दर्य स्वामिनी,
      राजा रतन सिंह की पत्नी नाम जिसका पदमिनी ।

      पीती थी पानी तो गले की नसों से दिखता था,
      फूल गुलाब भी उसके होंठ के सम्मुख न टिकता था ।
      सौंदर्य की हवा उड़ी थी हर दिशा ज्यों दामिनी,
      चित्तौड़गढ़ की रानी अप्रतिम सौंदर्य स्वामिनी ।

      अलाउद्दीन खिलजी को भी पदमिनी की धुन लगी,
      चित्तौड़ की तरफ तुरंत खिलजी की सेना भागी ।
      बार बार थी हार के लौटी मुगलों की सेना घणी,
      चित्तौड़गढ़ की रानी अप्रतिम सौंदर्य स्वामिनी ।

      अंत में खिलजी को ना किसी तरह विजय मिली,
      पदमिनी को देखकर ही लौट जाऊँगा दिल्ली ।
      शर्त खिलजी की गले की फाँस जैसी थी बनी,
      चित्तौड़गढ़ की रानी अप्रतिम सौन्दर्य स्वामिनी ।

      सोचा और विचार किया अंत में निश्चय किया,
      मात्र प्रतिबिंब दिखाना पदमिनी का तय किया ।
      हो गया मूर्छित वो मात्र प्रतिबिंब देख कामिनी,
      चित्तौड़गढ़ की रानी अप्रतिम सौन्दर्य स्वामिनी ।

      छोड़ने गये थे राजा खिलजी को गढ़द्वार पर,
      बन गये बंदी रतन सिंह छलकपट आधार पर ।
      चाहिये जिन्दा जो राजा सौंप दिजे पदमिनी,
      चित्तौड़गढ़ की रानी अप्रतिम सौंदर्य स्वामिनी ।

      शर्त है मंजूर आऊँगी मैं दसियों सहित,
      मात्र सत्तर दसियों से आपका न कुछ अहित ।
      सखिवेश में योद्धा, कहार सभी थे रण के धनी,
      चित्तौड़गढ़ की रानी अप्रतिम सौन्दर्य स्वामिनी ।

      जिस तरह राजा को छल से खिलजी ने बंदी किया,
      छल से राजा को छुड़ा पत्थर से था उत्तर दिया ।
      तिलमिलाता रह गया खिलजी ये क्या जुगत बनी,
      चित्तौड़गढ़ की रानी अप्रतिम सौन्दर्य स्वामिनी ।

      ALSO READ  || जख्मी बचपन ||

      पूरी ताकत से करी चढ़ाई फिर गढ़ पर तुरंत,
      वीरगति पाते-पाते राजपूतों का हुआ अंत ।
      राजपूतानियों सहित जौहर में जली पदमिनि,
      चित्तौडग़ढ़ की रानी अप्रतिम सौन्दर्य स्वामिनी ।

      लेखिका
      श्रीमती प्रभा पांडेय जी
      ” पुरनम “

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,852FansLike
      80FollowersFollow
      734SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles