More
    39 C
    Delhi
    Thursday, April 25, 2024
    More

      ई-कॉमर्स कंपनियों को देनी होगी प्रोडक्ट के Country of Origin की जानकारी | 2YODOINDIA

      नमस्कार मित्रों,

      केंद्र सरकार ने चीनी कंपनियों के बहिष्कार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों को आदेश जारी किया है.

      सरकार ने अब सभी कंपनियों से अपनी वेबसाइट पर बिकने वाले उत्पादों के कंट्री ऑफ ओरिजिन यानी कि उत्पाद किस देश में बना है इसकी जानकारी देने के लिए कहा है.

      ऐसे में फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी वेबसाइट्स को अब उत्पाद के देश के बारे में बताना होगा. 

      कॉमर्स मंत्रालय के DPIIT ने ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 अगस्त से इस नियम का पालन करने की हिदायत दी है.

      इसका मतलब ये है कि 1 अगस्त से जो भी उत्पाद इन वेबसाइट्स पर बिकेंगे उनके ऊपर country of origin बताना अनिवार्य होगा. 

      कंपनियों ने मांगा सरकार से वक्त

      हालांकि कंपनियों ने सरकार को पत्र लिखकर ऐसा करने के लिए थोड़ा समय मांगा है.

      उनका कहना है कि इस नियम का पालन करने के लिए उनको थोड़ा वक्त लगेगा.

      वहीं इस कदम से चीनी कंपनियों और उत्पाद बेचने वाले वितरकों को काफी मुश्किल हो जाएगी.

      ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक कंपनियों को किस देश में उत्पाद बना है इसकी जानकारी नहीं देनी होती थी. 

      भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक,

      चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी हो गई है.

      इसके लिए आर्थिक मोर्चे पर चीन को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई जाएगी.

      सरकार की तरफ से पूरा खाका भी तैयार किया गया है.

      इसके साथ ही भारत में आने से पहले चीन की कंपनियों की कड़ी जांच पड़ताल होगी. 

      ALSO READ  Member of Parliament Opposes 1 Percent TDS on Crypto Assets

      कैट ने की थी मांग

      कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सरकार से कहा है कि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों पर भी इस तरह का जिक्र होना चाहिए कि वो किस देश में बना है.

      कैट का कहना है कि ज्यादातर ई-कॉमर्स कंपनियों पर चीनी उत्पादों को बेचा जा रहा है. 

      कॉमर्स मंत्रालय के DPIIT ने ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 अगस्त से इस नियम का पालन करने की हिदायत दी है. 

      पढ़ने के लिए धन्यवाद मित्रों.

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,751FansLike
      80FollowersFollow
      720SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles