More
    29.1 C
    Delhi
    Friday, March 29, 2024
    More

      कुंडली में ये ग्रह योग होते हैं बेहद अशुभ, होती हैं ऐसी परेशानियां | जानिए पूरी जानकारी | 2YoDo विशेष

      आपके जीवन में बार-बार परेशानी आ रही हो यानी कि एक खत्‍म और दूसरी शुरू हो जाए तो यह जान लें कि आपकी कुंडली में पाप ग्रहों का प्रकोप तो नहीं। ऐसे में इन्‍हें पहचान कर उपाय करने से अशुभ फलों से बचा जा सकता है। ये पाप ग्रह कौन से हैं, इनसे क्‍या नुकसान होता है और ज्‍योतिषशास्‍त्र ने इनसे राहत पाने के लिए क्‍या उपाय बताए गए हैं?

      धन की कमी वजह यह अशुभ योग तो नहीं

      यदि आपके जीवन में लगातार धन की कमी हो तो ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक यह ‘केमद्रुम योग’ के कारण हो सकत है। इस पाप योग का निर्माण चंद्रमा से होता है। जब कुंडली में चंद्रमा द्वितीय या फिर बारहवें घर में हो और उसके आगे या फिर कोई ग्रह न हो तो इस स्थिति में ‘केमद्रुम योग’ बनता है। यह योग से व्‍यक्ति जीवन भर किसी न किसी संकट से परेशान रहता है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक इस ग्रह का प्रकोप दूर करने के लिए शुक्रवार को गुलाब के फूलों से मां लक्ष्‍मी की पूजा करें और खीर का भोग लगाएं। यह योग चंद्रमा की वजह से बनता है इसलिए सफेद चीजों का दान करना चाहिए।

      ALSO READ  Ayasha vs Ayasha: Civil Services Exam 2022 Achievers Turn Out to be Frauds | Details Inside
      राहु और केतु बैठे हों तो बनाते हैं ‘ग्रहण योग’

      कुंडली के किसी भी भाव में चंद्रमा के साथ राहु और केतु बैठे हों तो यह ‘ग्रहण योग’ बनाते हैं। इसके साथ अगर सूर्य भी हों तो यह व्‍यक्ति की मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है। इस योग के कारण जीवन में स्थिरता नहीं होती। उसे न चाहते हुए भी नौकरी और व्‍यवसाय में बार-बार बदलाव करते रहना पड़ता है। इसकी शांति के लिए सूर्य और चंद्र की पूजा करनी चाहिए। साथ ही आदित्‍यहृदय स्‍तोत्र का नि‍यमित पाठ करना चाहिए। इससे ग्रह दोष का प्रभाव कम होता है।

      बृहस्‍पति के साथ राहु हो तो बनता है ‘चांडाल योग’

      यदि किसी व्‍यक्ति की कुंडली में बृहस्‍पति के साथ राहू मौजूद हो तो ‘चांडाल योग’ का निर्माण होता है। यह शिक्षा प्राप्‍त करने में व्‍यवधान उत्‍पन्‍न करता है। साथ ही यह व्‍यक्ति को सदैव कर्ज में दबाए रखता है। लाख कोशिशों के बावूजद भी व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति नहीं मिलती है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक यदि गुरुवार को पीली दालों का दान किया जाए तो इससे कुछ हद तक राहत मिल सकती है। इसके अलावा गणेशजी को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए।

      35 के बाद करना चाहिए विवाह

      ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक मंगल जब लग्‍न, चतुर्थ, सप्‍तम, अष्‍टम या द्वादश भाव में हो तो यह ‘कुज योग’ इसे मंगलिक योग भी कहते हैं। इसके होने से वैवाहिक जीवन में होने वाली उलझनों की वजह से व्यक्ति परेशान रहता है। इसकी शांति के लिए पीपल या वटवृक्ष में नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए। मूंगा तांबे में धारण करना और 35 साल के बाद विवाह करना शुभ रहता है।

      ALSO READ  राशिफल व पंचांग | 10th जून 2023
      इस योग के कारण शत्रु से रहती है परेशानी

      लग्‍नेश आठवें घर में बिना किसी शुभ ग्रह के हो तो यह ‘षडयंत्र योग’ बनाता है। व्‍यक्ति के जीवन में अपनों से धोखे का योग बनाता है। इसके अलावा जिस भी जातक की कुंडली में यह योग बनता है उसकी धन-सपंत्ति छीनी जाने की भी आशंका बनी रहती है। इसके अलावा विपरीत लिंगी इन्‍हें भारी मुसीबत में डाल सकते हैं। ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताब‍िक इस ग्रह के प्रकोप से राहत पाने के लिएा सोमवार को शिवलिंग पर सफेद फूल और बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। शिवजी को पंचामृत स्नान करवाना भी शुभ रहता है।

      होती है मान-सम्मान की हानि

      यदि किसी जातक की कुंडली में किसी भाव का स्‍वामी त्रिक स्‍थान यानी कि 6वें, 8वें और 12 वें स्‍थान पर बैठा हो तो उसके प्रभाव धूमिल हो जाते हैं। समाज में उसे मान-सम्‍मान नहीं मिलता है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक इस पाप ग्रह से मुक्ति पाने के लिए व्‍यक्ति को हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए।

      आयु कम कर देता है ‘अल्‍पायु योग’

      कुंडली में चंद्रमा पाप ग्रहों जैसे शनि, मंगल, राहु, केतु के साथ त्रिक स्‍थान यानी तीसरे, छठे, आठवें और बारहवें घर में बैठा हो तो यह ‘अल्‍पायु योग’ बनाता है। इससे जातक के जीवन पर सदैव संकट बना रहता है। साथ ही उसकी आयु भी कम हो जाती है। ज्योतिषशास्‍त्र कहता है कि जातक को नियमित रूप से महामृत्‍युंजय मंत्र की एक माला रोज करनी चाहिए। साथ ही बुरे कार्यों में लिप्‍त होने से बचना चाहिए। दान-पुण्‍य के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेना चाहिए। ऐसा करने से व्‍यक्ति को इस पापक ग्रह से शांति मिल सकती है।

      ALSO READ  राशिफल व पंचांग | 2nd अप्रेल 2023

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,730FansLike
      80FollowersFollow
      718SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles