More
    28.1 C
    Delhi
    Wednesday, October 9, 2024
    More

      सपने में मंदिर देखने का मतलब क्या है | जानिए पूरी जानकारी | 2YoDo विशेष

      स्वप्न में मंदिर दिखाई देने का अर्थ, हमें सपने क्यों आते हैं?, सपनों के आने का वास्तविक कारण क्या है़?, क्या उन सपनों का हमारे पूर्व जन्म या वर्तमान जन्म से कोई जुड़ाव होता है?, नींद में दिखने वाले स्वप्न कितने सच होते हैं और कितने झूठ? हमारे जीवन से स्वप्नों का क्या संबंध है?, कोई स्वप्न हमें क्या बताना चाहता हैं?, ऐसे ही स्वप्न से जुड़े हुए तमाम प्रश्न हमारे मन-मस्तिष्क में उत्पन्न होते रहते हैं।

      जब हम नींद में दिखने वाले इन विभिन्न स्वप्नों के रहस्य को जानेंगे तो आश्चर्यचकित रह जाएंगे। क्योंकि नींद में दिखने वाले यह स्वप्न कभी-कभी सुख और समृद्धि का द्वार खोलते हैं तो कभी हमें ये आने वाली कठिनाइयों का संकेत भी देते हैं। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है़ कि उन सपनों का हमारे जीवन से कोई लेना-देना नहीं होता है। स्वप्न में मंदिर देखना कितना शुभ है और कितना अशुभ इस पर ध्यान देते हैं ।

      जब हम आपसे यह प्रश्न करेंगे कि यह स्वप्न हमें कब आते हैं? तो निश्चित रूप से आपका जवाब होगा कि स्वप्न हमें तब आते हैं जब हम नींद में होते हैं। लेकिन आपका यह उत्तर शत प्रतिशत सत्य नहीं है। वास्तव में सपने हमें उस अवस्था में दिखाई देते हैं जब हम न सो रहे होते हैं और न ही जाग रहे होते हैं।

      यह एक विशेष प्रकार की मानसिक अवस्था होती है जो सोने और जागने के बीच की होती है। आध्यात्म की भाषा में इसे तुरीय अवस्था कहते हैं। जहाँ तक स्वप्न में मंदिर देखने का प्रश्न है़ तो हम लोग अपने स्वप्न में तरह-तरह के मंदिर को देखा करते हैं। इसीलिए प्रत्येक मंदिरों के स्वप्न विचार की पृथक-पृथक चर्चा करेंगे।

      ALSO READ  कुंडली का पंचम भाव | जानिए पूरी जानकारी | 2YoDo विशेष

      स्वप्न में देवी मंदिर देखना

      यदि आप अपने स्वप्न में किसी देवी मंदिर को देखते हैं तो यह स्वप्न इस बात को बताता है कि आपका, नारी जाति के प्रति अपार श्रद्धा एवं सम्मान है। साथ ही स्वप्न में देवी मंदिर देखना यह संकेत देता है़ कि निकट भविष्य में आपके जीवन में किसी स्त्री विशेष से आपको लाभकारी सहयोग मिलने वाला है।

      स्वप्न में देवी मंदिर का दिखना, देवी माँ द्वारा आपकी मनोकामना पूर्ण करने का भी संकेत देता है। स्वप्न में देवी मंदिर देखने के बाद आपको किसी शुक्रवार के दिन माँ दुर्गा देवी के मंदिर में जाकर उनको फूल-माला, लाल चुनरी, नारियल और मिष्ठान आदि अपनी श्रध्दा के अनुसार चढ़ाना चाहिए। साथ ही अपने सामर्थ्य के अनुसार 5 या 7 कन्याओं को भोजन कराना चाहिए। जिससे की भविष्य में भी देवी माँ की कृपा बनी रहे।

      स्वप्न में शिव मंदिर देखना

      यदि आप सपने में शिव मंदिर देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके लिए सफलता का द्वार खुलने वाला है। भगवान शिव आप पर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं। आपके नौकरी या व्यवसाय संबंधी समस्या का निराकरण होने वाला है़।

      शिव मंदिर को स्वप्न में देखने के बाद आपको सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए और शिवलिंग के सामने बैठकर पञ्चाक्षर मन्त्र ‘नमः शिवाय’ का जाप करना चाहिए। जिससे कि भगवान शंकर की कृपा जो आपको अभी तक नहीं मिल पाई है वह शीघ्र प्राप्त हो सके ।

      स्वप्न में हनुमान मंदिर देखना

      स्वप्न में हनुमान मंदिर देखना इस बात का आभास कराता है कि अपने जीवन की विषम से विषम परिस्तिथियों का सामना करने के लिए आप मानसिक और शारीरिक रूप से बलवान हो चुके हैं। क्योंकि यह बल हनुमान जी ने आपको प्रदान कर दिया है। स्वप्न में हनुमान मंदिर देखने के बाद आप किसी मंगल या शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली को बेसन के लड्डू चढ़ायें और पूरी श्रध्दा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें।

      सपने में टूटा हुआ मंदिर देखना

      यदि आप स्वप्न में जीर्ण-क्षीर्ण स्थिति में पड़ा हुआ टूटा फूटा मंदिर देखते हैं तो यह आपके जीवन के लिए शुभ संकेत नहीं है। ऐसे में आपके जीवन में कोई समस्या आने वाली है। ऐसी स्थिति में आप कहीं निर्माण हो रहे किसी मंदिर में अपनी क्षमता के अनुसार कुछ धनराशि के दान से, आने वाली समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।

      ALSO READ  जन्म कुंडली के दोष दूर कर देते हैं त्रिकोण में बैठे बलवान ग्रह | जानिए पूरी जानकारी | 2YoDo विशेष

      बिना मूर्ति वाला मंदिर देखना

      यदि आप अपने स्वप्न में एक ऐसा मंदिर देखते हैं जिसमें उस मंदिर के देवी या देवता की मूर्ति नहीं है। तो यह भी आपके भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। यह स्वप्न आपको इस बात का संकेत देता है कि आपके इष्ट देवता आपसे प्रसन्न नहीं है। आपके किसी कार्य से देवी या देवता रुष्ट हैं। ऐसे मैं आपको यह स्मरण करना चाहिए कि आपने ऐसा कौन सा कार्य किया है। जो धर्म की दृष्टि से कदापि उचित नहीं है। इसके प्रायश्चित के लिए उपाय कर लेना चाहिए।

      ऐसा मंदिर देखना जिसके कपाट बंद हो

      यदि स्वप्न में आप ऐसा मंदिर देखते हैं जिसके कपाट बंद हों तो यह भी आपके लिए चिंतनीय है बल्कि ऐसे स्वप्न आपको यह बताते हैं कि यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको किसी नये काम को करने से बचना चाहिए। ऐसी स्थिति में आप हर सुबह पञ्चाक्षर मन्त्र ‘नमः शिवाय’ का जाप करें ताकि बुरा समय बिना किसी अनिष्ट के बीत जाये।

      स्वप्न में कोई प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर देखना

      यदि आप अपने स्वप्न में बहुत प्रसिध्द प्राचीन मंदिर देखते हैं तो ऐसे में यह मान कर चलिए कि आप पर ईश्वर की कृपा होने वाली है। आपको धन-सम्पति या किसी मनचाही वस्तु का लाभ होने वाला है़। प्राचीन मंदिर का दिखाई देना शुभ लाभ का संकेत है़। ऐसी स्थिति में आपको भगवान विष्णु का ध्यान कर उनके सहस्त्र नामों का जाप करना चाहिए।

      स्वप्न में भगवान कृष्ण का मंदिर देखना

      स्वप्न में भगवान कृष्ण का मंदिर देखना अविवाहित स्त्री/पुरुषों के लिए विवाह के अवसर प्रदान करता है़। पति पत्नी के संबंधो में माधुर्य लाता है़। साथ ही प्रेम-प्रसंगों को गति प्रदान करता है़। भगवान श्री कृष्ण का मंदिर, स्वप्न में दिखने पर उन्हें माखन का भोग लगायें। इससे कल्याण होगा।

      ALSO READ  साल की पहली पूर्णिमा आज | जानिए पूरी जानकारी | 2YoDo विशेष

      स्वप्न में गणेश भगवान का मंदिर देखना

      स्वप्न में भगवान श्री गणेश का दिखना हमारे लिए अत्यंत शुभ होता है़। यह स्वप्न हमें इस बात का संकेत देता है़ कि हम यदि कोई भी नया काम करेंगे तो उसमें सफलता तय है़। भगवान गणेश का स्वप्न देखने पर उन्हें दूर्वा घास और मोदक चढ़ाये जाने चाहिए। इससे बल और बुद्धि का विकास होता है़।

      स्वप्न में वह मंदिर दिखाई देना जहाँ रोज जाते हैं

      यदि आप स्वप्न में वह मंदिर देखते हैं जहाँ आप जा चुके हैं तो यह स्वप्न इस बात का संकेत है कि वहाँ के देवी या देवता आपको फिर बुला रहे होते हैं । उदाहरण के लिए यदि आप हर वर्ष मां वैष्णो देवी या पूर्णागिरि के धाम जाते हैं लेकिन व्यस्तता वश पिछले कई वर्षों से वहां नहीं जा पा रहे हैं तो ऐसे में वहां उस मंदिर के देवता स्वप्न के माध्यम से आपको पुकार रहे होते हैं।

      आपको समय निकालकर उस तीर्थ पर जाने का प्रोग्राम अवश्य बनाना चाहिए। आपके स्वप्न में दर्शन किया हुआ मंदिर दिखाई देना इस बात का भी संकेत देता है कि आपने उस मंदिर के देवी या देवता से अपने किसी कार्य के लिए माँगी गई मनौती पूरी होने के बाद भी आपने उस मंदिर के देवता को धन्यवाद नहीं किया हैं। इसलिए ऐसे में यदि आपने उस मंदिर से जुड़ा हुआ कोई अनुष्ठान या पूजन बोला हुआ है तो वहाँ जाकर अवश्य पूर्ण करा लें।

      स्वप्न में सफेद मंदिर देखना

      यदि आप अपने स्वप्न में सफेद रंग का मंदिर देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपको जाने-अनजाने प्रभु के दर्शन हो सकते हैं। क्योंकि इस समय प्रभु की आप पर असीम कृपा है़। ऐसी स्थिति में घर में विधिविधान से श्री रामचरितमानस का पाठ या देवी जागरण कराया जाना चाहिए। जिससे घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता रहे।

      कुल मिलाकर निष्कर्ष के रूप में यह कहना है कि स्वप्न में मंदिर का देखना हमें आध्यात्मिक कार्यों से जोड़ना चाहता है ताकि हम प्रभु की उस कृपा को पा सकें। जिससे की हम वर्तमान में वंचित है।

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,845FansLike
      80FollowersFollow
      734SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles