Home tech Videos Cricket Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017 shop more
WHATSAPP 2YODOINDIA

WhatsApp और Facebook Messenger में आया खतरनाक वायरस | WolfRAT Malware

नमस्कार मित्रों,

इन दिनों लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और इस वजह से सोशल नेटवर्किंग कंपनी अपने यूजर्स को तरह-तरह के फीचर्स दे रही है।

वहीं WhatsApp पर भी यूजर्स को नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

लेकिन इन्हीं WhatsApp और Facebook Messenger यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है।

इन दिनों WhatsApp और Facebook Messenger पर एक खतरनाक वायरस आया है।

इस वायरस की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है।

यह एक तरह का साइबर हमला है। ]

इस वायरस का नाम WolfRAT Malware है।

हैकर्स इस मालवेयर की मदद से WhatsApp और Facebook Messenger यूजर्स के फोन में मौजूद फोटो, फोटो, मैसेज का डेटा चोरी किया जा रहा है।

WhatsApp और Facebook Messenger में आया खतरनाक वायरस | WolfRAT Malware

यह दावा Cisco Talos के शोधकर्ताओं ने किया है।

शोधकर्ताओं ने कहा है कि WolfRAT असल में DenDroid का नया वेरिएंट है जो कि एक मोबाइल रिमोट एक्सेस ट्रोजन है।

यह ट्रोजन Google Play Sgtore पर फ्लैश अपडेट के जरिए फोन में Install हो जाता है।

इसके बाद यूजर के फोन को रिमोट कंट्रोल पर भी लिया जा सकता है।

हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इस मैलवेयर के जरिए कितने यूजर्स को निशाना बनाया गया है।

WolfRAT मैलवेयर को WhatsApp Messaging के दौरान स्क्रीन रिकॉर्ड रिकॉर्डिंग करते हुए देखा गया है।

इस मैलवेयर ने फिलहाल थाईलैंड के यूजर्स को निशाना बनाया है।

यह भी दावा किया गया है कि इस मैलवेयर को Wolf रिसर्च नाम की कंपनी ने तैयार किया है जो कि जासूसी वाले मैलवेयर बनाने के लिए जानी जाती है।

ALSO READ  Facebook BARS App Launched | Features & All Details

यह मैलवेयर फोन के नेटवर्क से भी डाटा चोरी करने में सक्षम है।

आप भी व्हाट्सएप या फेसबुक मैसेंजर का उपयोग करते वक्त सावधानी रखें तो बेहतर होगा नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है।

लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद मित्रों.

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *