More
    29 C
    Delhi
    Monday, April 29, 2024
    More

      भारतपे के मर्चेंट लॉयल्टी प्रोग्राम को मिली बड़ी कामयाबी

      मुम्बई, 24 नवंबर, 2021–  भारत की सबसे तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनी भारतपे ने आज घोषणा की कि उसे देश के पहले मर्चेंट ओनली’ लॉयल्टी प्रोग्राम- भारतपे क्लब को लेकर व्यापारियों की ओर से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है।

      इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए भारतपे क्लब के साथ पहले से ही टियर-1, 2 और 3 शहरों और कस्बों के 2 लाख ऑफलाइन मर्चेंट और किराना स्टोर मालिक जुड़ गए हैं।

      कंपनी भारतपे क्लब को लेकर बेहद उत्साहित है और जून 2022 तक 10 लाख व्यापारियों के सदस्य आधार का निर्माण करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

      भारतपे क्लब अपने सदस्यों को अनेक फायदे प्रदान करता है। इनमें शामिल है- व्यवसाय ऋण पर प्रोसेसिंग फीस से पूरी तरह छूटभारत स्वाइप पर ₹1,000 की छूटबिल भुगतान पर 20 प्रतिशत की छूटभारतपे कार्ड पर कैशबैक और प्राथमिकता ग्राहक सेवा।

      इसके अतिरिक्तवे भारतपे ब्रांड एंबेसडर द्वारा हस्ताक्षरित विशेष मर्चेंडाइज भी हासिल कर सकते हैं।

      भारतपे के मर्चेंट पार्टनर सालाना नामांकन शुल्क के रूप में ₹1,000 का भुगतान करके भारतपे क्लब के सदस्य बन सकते हैंऔर ₹20,000 तक के फायदे हासिल कर सकते हैं।

      भारतपे क्लब ने किरानाखाद्य और पेयखुदराइलेक्ट्रॉनिक्सडेयरी/ताजा उत्पादसेवाएंचिकित्सा/स्वास्थ्य सेवाऑटोमोबाइलथोक/वितरणसौंदर्य और कल्याण सहित श्रेणियों में ऑफ़लाइन व्यापारियों के बीच बड़ी सफलता हासिल की है।

      भारतपे क्लब के शीर्ष शहरों में हैदराबादपुणेबेंगलुरुदिल्लीवारंगलविशाखापत्तनमकरीमनगरविजयवाड़ाचेन्नईमुंबईइंदौरगुंटूर और चित्तूर शामिल हैं।

      ALSO READ  भारतपे ने नेहुल मल्होत्रा को हेड-कंज्यूमर लेंडिंग नियुक्त किया

      दिलचस्प बात यह है कि भारतपे क्लब को चुनने वाले अधिकांश व्यापारियों ने किसी किसी मार्केटिंग रणनीति के बिना ही भारतपे क्लब को चुना है।

      भारतपे क्लब के सदस्यों द्वारा पसंद किए जाने वाले शीर्ष उत्पादों में भारतपे अकाउंट (88 प्रतिशत क्लब सदस्यों द्वारा उपयोग किया जाता है)व्यावसायिक ऋण (26 प्रतिशत सदस्यों ने हासिल किया है) और भारतपे स्वाइप मशीन (26 फीसदी सदस्यों द्वारा चयनित) शामिल हैं।

      भारतपे क्लब को मिली इस शानदार कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए भारतपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुहैल समीर ने कहा,

      ‘‘जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैंहमारे लिए एक सक्रिय मर्चेन्ट बेस बनाना महत्वपूर्ण हो जाता है और हमें यह भी सुनिश्चित करना होता है कि हम अपने निष्ठावान व्यापारी भागीदारों को कई अतिरिक्त लाभ प्रदान करते रहें।

      हमने हाल ही में अपने मर्चेंट पार्टनर्स को भारतपे के पार्ट इक्विटी ओनर बनने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दुनिया का पहला मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम’ (एमएसपी) लॉन्च करने का एलान किया है।

      इस कार्यक्रम के तहत हम अगले 4 वर्षों के दौरान पात्र व्यापारियों को आवंटित करने के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का इक्विटी पूल स्ट्रक्चर तैयार करेंगे।’’

      उन्होंने आगे कहा,

      ‘‘भारतपे क्लब को हमारे मर्चेंट पार्टनर्स को सशक्त बनाने और हमारे निष्ठावान व्यापारियों को अतिरिक्त लाभ और कैशबैक के साथ पुरस्कृत करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। पिछले 6 महीनों में हमने देखा है कि बड़ी संख्या में विभिन्न कारोबारों और अलग-अलग स्थानों के कारोबारियों ने इस प्रोडक्ट को तेजी से अपनाया है। भारतपे क्लब ने भी हमारे व्यवसाय के विकास में बहुत योगदान दिया हैक्योंकि इसने हमें विश्वास को कायम करने में मदद की है और बदले मेंव्यापारियों को हमारे पोर्टफोलियो से अतिरिक्त उत्पादों का पता लगाने में सक्षम बनाया है। हम 2 लाख सदस्यों वाले एक मजबूत भारतपे क्लब का निर्माण करने में सक्षम हुए हैं और जून 2022 तक 1 मिलियन का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य हमने तय किया है। भारतपे क्लब के साथ हम अपने सभी व्यापारियों को सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने का इरादा रखते हैंताकि वे हमारे ब्रांड के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत बना सकें।’’

      भारतपे एक मर्चेंट फर्स्ट कंपनी है और ऐसे फिनटेक उत्पाद लॉन्च कर रही है जो ऑफ़लाइन व्यापारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

      ALSO READ  Amazon Pay is Accepting Cash Deposits of Rs 2,000 Notes at Doorstep | Details Inside

      कंपनी ने पिछले 18 महीनों में तेजी से विकास किया है और डिजिटल भुगतान तथा ऋण देने के साथ-साथ पीओएस व्यवसाय में कई गुना वृद्धि दर्ज की है।

      कंपनी वर्तमान में 140 से अधिक शहरों में मौजूद है और आक्रामक रूप से अन्य शहरों में विस्तार कर रही है। कंपनी के बिजनेस लोन भारत के 24 राज्यों में 11,000 पिन कोड में उपलब्ध हैं।

      भारतपे ने पिछले महीने वार्षिक भुगतान संख्या में 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया था और मार्च, 2023 तक इस आंकड़े को 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने की योजना है।

      साथ हीइसने भारत में लाखों एसएमई के बीच क्रेडिट संबंधी फासले को दूर करने के लिए अगले 5 वर्षों में 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लोन बुक बनाने का लक्ष्य रखा है।

      भारतपे के बारे में

      भारतपे की स्थापना भारतीय व्यापारियों के लिए फाइनेंशियल इनक्लूजन को एक वास्तविकता बनाने के उद्देश्य के साथ 2018 में अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नकर्णी ने की थी।

      वर्ष 2018 में भारतपे ने देश का पहला यूपीआई इंटरऑपरेबल क्यूआर कोडपहली जीरो एमडीआर भुगतान स्वीकृति सेवा को लॉन्च किया। 

      2020 में कोविड के बाद भारतपे ने भारत का एकमात्र जीरो एमडीआर कार्ड स्वीकृति टर्मिनल – भारत स्वाइप भी लॉन्च किया।

      वर्तमान में 140 से अधिक शहरों में 75 लाख से ज्यादा व्यापारियों को सेवा देने वाली यह कंपनी यूपीआई ऑफलाइन लेनदेन में अग्रणी हैजिसके पास प्रति माह 11 करोड़ से अधिक यूपीआई लेनदेन प्रोसेस होते हैं (वार्षिक लेन-देन प्रोसेस्ड वैल्यू 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर)।

      ALSO READ  ‘Rajnish Kumar’ joins BharatPe Board as the Chairman

      लॉन्च के बाद से कंपनी पहले ही 300,000 मर्चेन्ट्स को 2800 करोड़ रुपए से अधिक के डिस्बर्समेंट की सुविधा प्रदान कर चुकी है।

      भारतपे का पीओएस कारोबार बढ़कर प्रतिमाह 1400 करोड़ रुपए से अधिक हो गया। भारतपे ने अब तक इक्विटी और ऋण के जरिये 650 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।

      कंपनी के मार्की निवेशकों की सूची में टाइगर ग्लोबलड्रेगोनीर इनवेस्टमेंट ग्रुपस्टीडफास्ट केपिटलकोएट्यू मैनेजमेंटरिबबिट कैपिटलइनसाइट पार्टनर्सस्टीडव्यू कैपिटलबीनेक्स्टएम्प्लो और सेक्विया कैपिटल शामिल हैं।

      जून 2021 मेंकंपनी ने 100 मिलियन से अधिक सदस्यों के साथ देश की सबसे बड़ी मल्टी-ब्रांड लॉयल्टी प्रोग्राम कंपनीपेबैक इंडिया के अधिग्रहण की घोषणा की।

      अगस्त 2021 में भारतपे ने अपनी तरह के पहले कंज्यूमर इनवेस्टमेंट प्लस लेंडिंग प्रोडक्ट 12 प्रतिशत क्लब के लॉन्च के साथ उपभोक्ता क्षेत्र में प्रवेश किया।

      सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (सेंट्रम) और भारतपे के कंसोर्टियम को स्मॉल फाइनैंस बैंक (एसएफबी) स्थापित करने के लिए अक्टूबर, 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक ने लाइसेंस प्रदान किया।

      भारतपे ने अक्टूबर में पोस्टपे के लॉन्च के साथ बाय नाउ पे लेटर सेगमेंट में भी अपनी शानदार एंट्री की।

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,749FansLike
      80FollowersFollow
      720SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles