More
    30.1 C
    Delhi
    Wednesday, May 1, 2024
    More

      UP News : मुख्यमंत्री ने बस्ती मण्डल की मण्डलीय समीक्षा बैठक की

      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। जनपद बस्ती के मण्डलायुक्त सभागार में आज आहूत मण्डलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को भू-माफियाओं, खनन एवं अन्य माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

      उन्होंने कहा कि किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए। 

      मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बस्ती मण्डल के तीनों जनपदों के जनप्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराया जाए।

      उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों, बाजारों में सड़क की ओर फेस करते हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाए जाएं, इससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा थाना दिवस को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी इसका निरीक्षण करें।

      पैमाइश एवं नामान्तरण के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए 48 घण्टे के भीतर निस्तारित किया जाए।

      मण्डल, जिला, तहसील स्तर पर ऐसे मामलों की समीक्षा की व्यवस्था बनायी जाए। भूमि विवाद में कोई घटना होने पर सम्बन्धित जनपद एवं तहसील की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

      अन्य विभागों के मामलों के निस्तारण की स्थिति की भी नियमित समीक्षा की जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन शक्ति अभियान 14 अक्टूबर, 2023 से शुरू किया जाएगा। नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों को सेफ सिटी के रूप में तैयार किया जाए।

      सभी साइबर थाने एवं साइबर हेल्प डेस्क सक्रिय रहें। अधिकारी धर्मान्तरण, गो-तस्करी, लव जिहाद के मामलों को गम्भीरता से लें। नेपाल से जुड़ी सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाए। 

      ALSO READ  Digital Payments Transformed Governance and Financial Inclusion in India : Prime Minister at G20 Meet

      मुख्यमंत्री जी ने मण्डल के तीनों जनपदों के अधिकारियों से संचारी रोगों-डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि की स्थिति तथा डॉक्टरों एवं दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

      उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की समुचित व्यवस्था सुलभ करायी जाए। इस माह संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए।

      विद्यालयों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए।

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन कर प्रथम किश्त जारी होने के बाद समय से गुणवत्तापरक निर्माण सुनिश्चित कराया जाए।

      दूसरी किश्त का समय से जारी किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। ऐसे पात्र व्यक्तियों, जिनके पास अपनी भूमि नहीं है, उन्हें भूमि का पट्टा आवंटित किया जाए।

      उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत निधि के उपयोग के बारे में निर्धारित कार्ययोजना लागू की जाए। 

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना आदि का लाभ उपलब्ध कराया जाए।

      मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 51,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।

      यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव की जिम्मेदारी तय की जाए।

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी महसूस करें। सभी के प्रयास से यह कार्य सम्पन्न किया जा सकता है।

      ALSO READ  WhatsApp Privacy Policy Not Withdrawn, Probe Must Continue : CCI Tells Delhi High Court

      लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए तथा सुरक्षित पशुओं को इसका टीका लगवाया जाए।

      जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयोग किए जा रहे पाइप की नियमित जांच कर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाए।

      मुख्यमंत्री जी ने सड़कों से सम्बन्धित सभी विभागों को दीपावली से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के निर्देश दिए। इस कार्य हेतु पर्याप्त धन की व्यवस्था की गई है।

      उन्होंने कहा कि विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता है। लोकल फॉल्ट के नाम पर इसकी आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए शासन को उपलब्ध कराएं। 

      बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विकास सम्बन्धी सुझाव दिए। मण्डलायुक्त बस्ती ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, गोवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा तीनों जिलों में संचालित 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 05-05 बड़ी परियोजनाओं की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। 

      इस अवसर पर एम0एस0एम0ई0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सचान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

      बैठक के उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय ओपेक कैली अस्पताल पहुंचकर इमरजेन्सी वॉर्ड, यलो जोन तथा रेड जोन का निरीक्षण किया।

      उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से वार्ता कर उपचार एवं उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। मरीजों द्वारा बताया गया कि उपचार एवं अन्य सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल रही हैं। 

      Post by @2yodoindia
      View on Threads

      Highlights of CM Yogi Adityanath Basti Visit-Review Meeting

      • भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश 
      • किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए : मुख्यमंत्री
      • 48 घण्टे के भीतर पैमाइश एवं नामान्तरण के मामलों को निस्तारित किया जाए
      • भूमि विवाद में कोई घटना होने पर सम्बन्धित जनपद एवं तहसील की जिम्मेदारी तय की जाएगी
      • सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की समुचित व्यवस्था सुलभ कराने के निर्देश
      • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन कर प्रथम किश्त जारी होने के बाद समय से गुणवत्तापरक निर्माण सुनिश्चित कराया जाए 
      • प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे पात्र व्यक्तियों, जिनके पास अपनी भूमि नहीं है, उन्हें भूमि का पट्टा आवंटित किया जाए
      • पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना आदि का लाभ उपलब्ध कराया जाए
      • जल जीवन मिशन में प्रयोग किए जा रहे पाइप की नियमित जांच कर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए
      • दीपावली से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के निर्देश 
      • लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए तथा सुरक्षित पशुओं को इसका टीका लगवाया जाए
      • मुख्यमंत्री ने महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय ओपेक कैली अस्पताल पहुंचकर इमरजेन्सी वॉर्ड, यलो जोन तथा रेड जोन का निरीक्षण किया, भर्ती मरीजों से उपचार एवं उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली
      ALSO READ  RRBs Need to Focus on Digitally Active Customers to Promote Greater Digitalisation of Economy : Nirmala Sitharaman

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,751FansLike
      80FollowersFollow
      720SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles