More
    34 C
    Delhi
    Friday, April 26, 2024
    More

      || कालू की शक्ति ||

      नमस्कार मित्रों,

      लॉकडौउन में वे लोग पिछले कई दिनों से इस जगह पर खाना बाँट रहे थे।

      हैरानी की बात ये थी कि एक कुत्ता हर रोज आता था और किसी न किसी के हाथ से खाने का पैकेट छीनकर ले जाता था।.

      आज उन्होने एक आदमी की ड्यूटी भी लगाई थी कि खाने को लेने के चक्कर में कुत्ता किसी आदमी को न काट ले।

      लगभग ग्यारह बजे का समय हो चुका था और वे लोग अपना भोजन वितरण शुरू कर चुके थे।

      तभी देखा कि वह कुत्ता तेजी से आया और एक आदमी के हाथ से खाने की थैली झपटकर भाग गया।

      वह लड़का जिसकी ड्यूटी थी, वह डंडा लेकर, उस कुत्ते का पीछा करते हुए, कुत्ते के पीछे भागा।

      कुत्ता भागता हुआ, थोड़ी दूर एक झोंपड़ी में घुस गया।

      वह आदमी भी उसका पीछा करता हुआ झोंपड़ी तक आ गया।

      कुत्ता खाने की थैली झोंपड़ी में रख के पास मे बैठा था।

      उस लड़के ने झोंपड़ी में देखा कि एक आदमी अंदर लेटा हुआ है।

      चेहरे पर बड़ी सी दाढ़ी है और उसका एक पैर भी नहीं है।गंदे से कपड़े हैं उसके।

      “ओ भैया! ये कुत्ता तुम्हारा है क्या?”

      मेरा कोई कुत्ता नहीं है

      “कालू” तो मेरा बेटा है। उसे कुत्ता मत कहो भाई।” दिव्यांग बोला।

      “अरे भाई ! ये हर रोज खाना छीनकर भागता है। किसी को काट लिया तो, ऐसे lockdown में डॉक्टर कहाँ मिलेगा….इसे बांध के रखा करो।

      इतने मे कुत्ता उठकर बाहर चला गया।.

      “गरीब बोला मैं इसे मना नहीं कर सकूँगा। मेरी भाषा भले ही न समझता हो लेकिन वो मेरी भूख को समझता है। जब मैं घर छोड़ के आया था, तब से ही मेरे साथ है। मैं नहीं कह सकता कि मैंने उसे पाला है या इसने मुझे पाला है। मेरे तो बेटे से भी बढ़कर है। मैं तो इसी रेड लाइट पर पैन बेचकर अपना गुजारा करता हूँ……पर आजकल सब बंद है।”

      ALSO READ  ।। प्रकृति की ओर लौटिये तथा ईश्वर, भगवान, प्रभु से सच्चे अर्थों में जुड़िये ।।

      वह लड़का एकदम मौन हो गया।

      उसे ये संबंध समझ ही नहीं आ रहा था।

      इतने में उस आदमी ने खाने का पैकेट खोला और आवाज लगाई,

      “कालू !! ओ बेटा कालू ….. आ जा खाना खा ले।”

      कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उस आदमी का मुँह चाटने लगा।

      खाने को उसने सूंघा भी नहीं।

      उस आदमी ने खाने की थैली खोली और पहले कालू का हिस्सा निकाला, फिर अपने लिए खाना रख लिया।

      खाओ बेटा !” उस आदमी ने कुत्ते से कहा मगर कुत्ता उस आदमी को ही देखता रहा।

      जब उस दिव्यांग ने अपने हिस्से से खाने का शुरू किया, तो उसे खाते देख कालू ने भी खाना शुरू कर दिया।

      दोनों खाने में व्यस्त हो गए।

      उस लड़के के हाथ से डंडा छूटकर नीचे गिर पड़ा था।

      जब तक दोनों ने खा नहीं लिया वह अपलक उन्हें देखता रहा। अंत मे लड़के ने कहा.

      “भैया जी !आप भले ही गरीब हों ,मजबूर हों, मगर आपके जैसा बेटा किसी के पास नहीं होगा।” कहते कहते उसने जेब से कुछ पैसे निकाले और उस दिव्यांग के हाथ पर रख दिये।

      दिव्यांग बोला “रहने दो भाई, किसी और को इनकी ज्यादा जरूरत होगी। मुझे तो मेरा सपूत कालू ला ही देता है। मेरे बेटे के रहते मुझे भोजन की कोई चिंता नहीं।”

      वह लड़का हैरान था कि आज आदमी, आदमी से छीनने को आतुर है और ये कुत्ता…बिना अपने मालिक के खाये…. खाना भी नहीं खाता है।

      उसने बड़े प्यार से कालु के सरपर हाथ फेरा ओर बोला “कल से खाना लेने आ जाना कालू हम तुझे 2 पैकेट देंगे। ठीक है और हाँ, किसी से छीनना नही, सीधा हमसे लेना”.

      ALSO READ  || औलाद ||

      शिक्षा

      कालू तो जन्म से ही जानवर है फिर भी वह उसकी शक्ति का उपयोग किसी गरीब – मजबूर की सहायता करने में लगा रहा है और हमे तो भगवान ने असीम कृपा कर मानव जन्म दिया और हम ?????

      कोई दवा के नाम पर तो कोई हॉस्पिटल के नाम पर तो कोई अन्य किसी नाम से किसी मजबूर को लूट तो नही रहा है ???

      मनुष्य जन्म बार – बार नही मिलने वाला है ऐसा ना हो कि हमने कोई सत्कार्य ही नही किया और हमारा ये जन्म ही लूंटा जाए

      लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद मित्रों.

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,749FansLike
      80FollowersFollow
      720SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles