More
    44 C
    Delhi
    Friday, May 17, 2024
    More

      UP News : मुख्यमंत्री ने जनपद आगरा में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित उ0प्र0 उद्यमी महाधिवेशन को सम्बोधित किया

      • लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री
      • लघु उद्यमियों साफ नीयत, बेहतर संवाद के साथ व्यवसाय के लिए आगे बढ़ें, डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से आपकी सुरक्षा व संरक्षा आपके साथ खड़ी
      • प्रदेश में उद्यमी काॅलेज, विश्वविद्यालय, आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक जैसे किसी स्थानीय संस्थान से टाईअप करते हुए वहां के विद्यार्थियों को अपने उद्योग में प्रशिक्षण देकर दक्ष मैन पावर की उपलब्धता आसानी से प्राप्त कर सकते
      • व्यावसायिक संस्थान में कार्यरत विद्यार्थियों का पी0एम0 इन्टर्नशिप/सी0एम0 इन्टर्नशिप स्कीम के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन होने पर आधा मानदेय सरकार और आधा मानदेय वह संस्थान देगा
      • ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से परम्परागत उद्यम को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा
      • भारत प्रतिवर्ष 17 हजार करोड़ रु0 का कारपेट एक्सपोर्ट करता, जिसमें 10 हजार करोड़ रु0 का कारपेट जनपद भदोही, मिर्जापुर व वाराणसी से एक्सपोर्ट होता
      • जनपद आगरा, कानपुर व गोरखपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री स्थापित हो रही
      • प्रदेश के हर उद्यमी को जिसका जी0एस0टी0 रजिस्ट्रेशन है, उसे 05 लाख रु0 की सुरक्षा बीमा का कवर प्राप्त
      • उ0प्र0 देश का पहला राज्य, जिसने एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को रजिस्ट्रेशन के साथ जोड़कर उसे सुरक्षा बीमा का कवर दिया

      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है। कम खर्च में पर्यावरण के सभी मानकों को पूरा करते हुए कम स्थान पर ज्यादा रोजगार का सृजन कर ज्यादा परिवारों को रोजगार व आर्थिक स्वावलम्बन लघु उद्योग के माध्यम से ही सम्भव हो सकता है। 

      मुख्यमंत्री जी ने आज जनपद आगरा में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश उद्यमी महाधिवेशन को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने लघु उद्यमियों से आह्वान किया कि साफ नीयत, बेहतर संवाद के साथ व्यवसाय के लिए आगे बढ़ें। डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से आपकी सुरक्षा व संरक्षा मंे आपके साथ खड़ी है। उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ऐसी बहुत सी नीतियां हैं, जो उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान कर देती हैं। प्रदेश सरकार ने निवेश मित्र, निवेश सारथी जैसे विभिन्न तकनीकी कार्याें से निवेश को जोड़ने का कार्य किया है। प्रदेश में उद्यमी काॅलेज, विश्वविद्यालय, आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक जैसे किसी स्थानीय संस्थान से टाईअप करते हुए वहां के विद्यार्थियों को अपने उद्योग में प्रशिक्षण देकर दक्ष मैन पावर की उपलब्धता आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

      ALSO READ  UP News : मुख्यमंत्री ने बस्ती मण्डल की मण्डलीय समीक्षा बैठक की

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यूपीसीडा, औद्योगिक विकास विभाग, एम0एस0एम0ई0 विभाग इस बात को सुनिश्चित करें कि व्यावसायिक संस्थानों में कार्यरत इन विद्यार्थियों का पी0एम0 इन्टर्नशिप या सी0एम0 इन्टर्नशिप स्कीम के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन होने पर आधा मानदेय सरकार देगी और आधा मानदेय वह इण्डस्ट्री (संस्थान) देगी। इससे फायदा होगा कि हमारे पास आने वाले समय में अनुभवी युवाओं की टीम खड़ी होगी। जिसे हम धीरे-धीरे इण्डस्ट्री के लिए उपयोगी बना पाएंगे और उनके कौशल विकास में मदद कर पाएंगे। विभिन्न सेक्टर में सम्भावनाएं बनी हुई हैं। यदि हम इन सभी प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए अपने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षित करते हैं, तो इसके बेहतरीन परिणाम हम सबके सामने आएंगे। 

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्राचीन काल से लघु उद्यम की आबाद भूमि रही है। विभिन्न प्रकार के उद्यम राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में राज्य में ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजना की अपनी अभिनव योजना शुरू की। ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से परम्परागत उद्यम को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग का प्रशिक्षण देने तथा मार्केट उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। 05 वर्षाें में ढाई गुना एक्सपोर्ट बढ़ा है। 

      बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू0पी0 इण्टरनेशनल टेªड शो में लघु उद्योग भारती सहयोगी संस्था थी। इस 04 दिवसीय ट्रेड शो में कुल 05 लाख से अधिक बायर्स आये थे, जिसमें प्रदेश के 2000 से अधिक एक्जीबिटर्स व 500 से अधिक विदेशी बायर्स शामिल थे। इस अवसर पर पूरी दुनिया ने उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के सामथ्र्य को देखा। 02 दिन पूर्व जनपद भदोही में अन्तरराष्ट्रीय कालीन मेला का आयोजन किया गया। वहां के उद्यमियों के हुनर को देखकर लगा कि पहले कैसे इनकी उपेक्षा होती थी। भारत प्रतिवर्ष 17 हजार करोड़ रुपये का कारपेट एक्सपोर्ट करता है, जिसमें 10 हजार करोड़ रुपए का कारपेट जनपद भदोही, मिर्जापुर व वाराणसी से एक्सपोर्ट होता है। 

      ALSO READ  राम मंदिर में विज्ञान का चमत्कार, रामलला का हुआ भव्य 'सूर्य तिलक' | कैसे पहुंची किरणें | जानिए पूरी जानकारी | 2YoDo विशेष

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया है। उत्तर प्रदेश एम0एस0एम0ई0 प्रोत्साहन नीति-2022 के अन्तर्गत आज जब कोई उद्यमी प्रदेश में नया उद्योग खोलता है तो, उसे 01 हजार दिनों तक कोई एन0ओ0सी0 नहीं लेनी पड़ती है। राज्य में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है। प्रदेश सरकार ने फ्लैटेड फैक्ट्री के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। जनपद आगरा में एक फ्लैटेड फैक्ट्री काॅम्प्लेक्स बन रहा है। साथ ही, जनपद कानपुर व गोरखपुर में भी फ्लैटेड फैक्ट्री स्थापित हो रही है। 

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर सबसे बड़ी आबादी के राज्य के विकास को आगे बढ़ा रही है। प्रदेश सरकार ने विगत फरवरी माह में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का सफल आयोजन किया था, जिसमें लघु उद्योग भारती सहयोगी थी। सहयोग के परिणामस्वरूप यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो अब तक बढ़कर लगभग 38 लाख करोड़ रुपये हो चुके हैं। इससे प्रदेश के 01 करोड़ 10 लाख युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार का सृजन होगा। 

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था नजीर बनी है। प्रदेश सरकार अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेन्स की नीति के तहत कार्य कर रही है। हम सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे, चाहे वो कोई भी हो। अगर किसी ने खिलवाड़ किया तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। 

      सभी जनपदों में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ, मण्डल स्तर पर कमिश्नर व रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ समस्या समाधान का तंत्र बनाया गया है। जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर होना है, उनका समाधान स्थानीय स्तर पर और जिन समस्याओं का समाधान शासन स्तर होना है, वह समयबद्ध तरीके से उन समस्याओं का समाधान होता दिखायी दे। इसके प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाए गये हैं। 

      ALSO READ  UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

      मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत उद्यमिता व उद्यमियों के लिए सभी सहूलियतें तत्परता के साथ दी जा रही हैं। राज्य मंे लैंड बैंक बनाया गया है। प्रदेश के हर उद्यमी को जिसका जी0एस0टी0 रजिस्ट्रेशन है, उसे 05 लाख रुपये की सुरक्षा बीमा का कवर प्राप्त है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को भी रजिस्ट्रेशन के साथ जोड़कर उसे सुरक्षा बीमा का कवर दिया है। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए। 

      इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, सी0ई0ओ0, यू0पी0 सीडा श्री मयूर माहेश्वरी तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व उद्यमीगण उपस्थित थे।  

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,828FansLike
      80FollowersFollow
      720SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles