More
    30.1 C
    Delhi
    Friday, September 29, 2023
    More

      सुबह सुबह इन अंगों में खुजली होने का अर्थ है आपको कहीं से मिलने वाली है खुशखबरी | 2YoDo विशेष

      शरीर में खुजलाहट होना स्वाभाविक है। लेकिन समुद्रशास्त्र में शरीर के अलग-अलग अंगों में होने वाली खुजलाहट का भी अपना मतलब बताया गया है। शरीर में कुछ स्थानों पर खुजलाहट को जहां खर्च और नुकसान का सूचक कहा जाता है तो कुछ को लाभ का सूचक। आप में से बहुत से लोगों ने ऐसा सुना भी होगा कि, दाएं हाथों में खुजलाहट हो रही है तो धन लाभ मिलेगा जबकि बाएं में खुजलाहट होने पर अचानक खर्च होगा। इस तरह की कई और भी मान्यताएं हैं जिनका वैसे तो कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है फिर भी लोग इसे मानते चले आ रहे हैं।  

      सुबह के वक्त शरीर के किस अंग पर खुजलाहट होने का क्या मतलब निकाला जाता है।

      सुबह के वक्‍त कान में खुजली होना

      सुबह-सुबह यदि आपके कान में खुजली हो तो खुश हो जाइए। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि दिन में आर्थिक मामलों से संबंधित किसी प्रकार की खुशखबरी आपको मिल सकती है। कान में खुजली आपको मिलने वाले सम्‍मान के बारे में बताती है। अगर ऐसा होता है तो आपके काम की प्रशंसा हो सकती है या फिर ऑफिस में पदोन्‍न्‍ति से संबंधित खबर मिल सकती है।

      सुबह के वक्‍त हथेली में खुजली

      अगर सुबह-सुबह आपके हथेली खुजलाए तो यह आर्थिक लाभ का सबसे प्रमुख संकेत है। महिलाओं के बाएं हाथ की हथेली में खुजली हो तो उन्‍हें धन की प्राप्ति होती है वहीं यदि पुरुषों की दाईं हाथ की हथेली पर खुजली हो तो उन्‍हें पैसा मिलता है। सुबह सुबह हथेली पर खुजली होना आपको दिन में मिलने वाले लाभ के बारे में बताता है।

      ALSO READ  Large Bacterium Visible to the Naked Eye Found in Mangroves of France
      होठों पर होने लगे खुजली

      अगर आपके होठों पर खुजली हो तो इसे बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। होठों पर खुजली इस बात का संकेत मानी जाती है कि आज आपको दिन में कुछ अच्‍छा खाने को मिल सकता है। यानी कि आज आपको धन लाभ के साथ-साथ खाने में अच्‍छी-अच्‍छी चीजें मिल सकती हैं। होठों पर होने वाली खुजली के प्रेमी के प्रति आकर्षण को भी दर्शाती है।

      आंख खुजलाए तो

      सुबह के वक्त अगर आपकी आंख में किसी प्रकार की खुजली होती है तो खुश हो जाइए। आंख की खुजली इस बात का इशारा है कि जल्‍द ही आपको कोई अच्‍छी बात देखने को मिलेगी। यानी कि जल्‍द ही आपके प्रमोशन का लेटर आपको देखने को मिल सकता है। आंख में खुजली होने से आपकी कई मनोवांछित चीजें पूरी हो सकती हैं।

      अगर सीने पर हो खुजली तो

      अगर आपके सीने पर सुबह के वक्‍त खुजली हो तो समझ लीजिए कि आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्‍यक्ति से होने वाली है जिससे मिलने के बारे में आप काफी समय से सोच रहे हैं। इस व्‍यक्ति से मिलकर आपका मन प्रसन्‍न होगा और आपका आत्‍मविश्‍वास और बढ़ेगा।

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,472FansLike
      76FollowersFollow
      654SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles