|| मैके से संदेश आया है | MAIKE SE SANDESH AAYA HAI ||
मैके से संदेश आया है
मैके से संदेश आया है मैके जाने दो ना,
छोटी बहन की शादी है कुछ दिन रह आने दो ना ।
मौसेरी बहन की शादी में था तुमने टाला,
लाख मेरा मन था जाने का फिर भी हुक्म न टाला,
आज समय फिर आया है सबसे मिल आने दो ना,
मैके से संदेश आया है मैके जाने दो ना ।
मुंडन मेरे भतीजे का था तब भी तुम न माने,
सुबह ले गये शाम को वापिस घर लाकर ही माने,
ऐसी भी क्या बेचैनी कुछ समझ में आने दो ना,
मैके से संदेश आया है मैके जाने दो ना ।
छोटे भाई के बेटे के नामकरण का किस्सा,
छोटी भाभी के तानों का मिला था तुमको हिस्सा,
सबकी हँसी का कारण मुझको मत बन जाने दो ना,
मैके से संदेश आया है मैके जाने दो ना ।
सासूजी से पूछा तो उनने भी यही कहा है,
तुम यदि हाँ करते हो तो उनको ऐतराज कहाँ है,
हप्ते भर की जुदाई हँसकर तुम सह लो ना,
मैके से संदेश आया है मैके जाने दो ना ।
अगर नहीं मानेंगे तो मैं भी गुस्सा होऊँगी,
नित मैं नये बहाने गढ़कर ननदी-संग सोऊँगी,
फिर भी अगर नहीं रह सकते तुम भी साथ चलो ना,
मैके से संदेश आया है मैके जाने दो ना ।
लेखिका
श्रीमती प्रभा पांडेय जी
” पुरनम “
ALSO READ POETRY माँ में तेरी सोनचिरैया