More
    21.7 C
    Delhi
    Thursday, May 2, 2024
    More

      || नौकर ||

      नमस्कार मित्रों,

      रिक्शेवाले रामेश्वर ने अपनी सारी जिन्दगी इसी आस पर काट दी कि वो अगर नही पढ सका तो बच्चों को पढाए, पत्नी की आकस्मिक मौत के बाद अपने दोनों बच्चों के लिए दूसरी शादी नही की जबकि गांव मे अनेकों रिश्तेदारों ने कहा भी और लडकियों के रिश्ते भी लेकर आए मगर रामेश्वर ने साफ इंकार कर दिया।

      दोनो बेटे पढाई मे होशियार थे रामेश्वर दिन भर रिक्शा चलता, शाम को सब्जी बेचता थक हार घर आता सबके लिए रोटी बनाता, रविवार को कपड़े धोता घर साफ करता, उसका एक ही सपना था दोनों बस बच्चे पढ जाए बुढापा आराम से बैठ कर खाऊंगा।

      छोटा बेटा मोहन डिस्ट्रिक्ट में पहले नंबर पर आया, उसको वजीफा मिल गया उसका डाक्टर बनना आसान हो गया जबकि बडा बेटा बैंक आफिसर बन गया, सबने पैसा कमाने मे बहुत मेहनत की थी ट्यूशन तक पढ़ाई बच्चों ने।

      अब रामेश्वर का मन करता आराम करे, बूढ़ा और कमजोर हो गया था अब रिक्शा चलाते समय सांस फूलता था, आखिर उसने रिकशा चलाना छोड़ दिया, दिन हंसी खुशी से बीतने लगे छोटा बेटा मोहन रोग विशेषज्ञ बनने लंदन चला गया, वही बडा बेटा रोहन और रामेश्वर इकट्ठे रहते थे, रोहन के रिश्ते की बात चली लडकी टीचर थी, दोनों सात पढे थे बात आगे बढी और उसकी शादी हो गई, सब ठीक चलता रहा।

      पापा, जरा सौदा लाना है,
      पापा, जरा दूध ले आना,

      रामेश्वर खुशी खुशी भागा काम करता।

      एक दिन की बात है रामेश्वर बहू की सहेलियों के लिए समोसे लेने गया था, रास्ते में सांस फूल गया फिर भी वो तेजी से समोसे लिए घर पहुंच दरवाजे के पास पहुंचा, तभी उसे बहू की आवाज़ सुनाई दी,

      ALSO READ  राजा विक्रमादित्य के नवरत्न कौन थे, चलिए जानते हैं

      भई, आजकल नौकर कहां मिलते है, यह तो अच्छा है ससुर जी सारा काम कर देते है वरना इतने पैसे मे तो मेरी जेब खाली हो जाएं।

      क्यूं दोनो कमाते हो फिर भी रोती रहती है, सहेली ने कहा,

      हां कोठी बनवाना आसान काम नही है इतने पैसे कहां से आएगें, तभी तो मै उनको काम के लिए बोलती हूँ मुझ पर जोर भी नही पडेगा, वैसे भी खाना मुफ्त का थोडे आता है जो मै बांटती फिरु।

      अरी शर्म कर, तेरे ससुर है,
      तभी तो चुप हूं, नौकर होता तो चार गालियां भी सुना देती, ढीलापन देखकर।

      बस इतना सुनते ही रामेश्वर को चक्कर आ गए वो वहां से सीधा निकल गया, रास्ते मे एक जानकर को देखकर बोला, यदि मेरा छोटा बेटा मोहन आए तो बता देना मै हरिद्वार जा रहा हूं महादेव के पास, बडे बेटे रोहन और उसकी पत्नी को मत बताना।

      वो हरिद्वार तो चला गया मगर अब भी सदमे मे था,

      मै, उसका पापा, एक नौकर की जगह,

      रोने के लिए आंसू चाहिए पर जो इंसान सदमे में हो रोए कैसे, कई महीने बीत गए वो हर शाम गोधूलि के समय आरती मे शामिल होता, चुपचाप देखता और एक मंदिर के बाहर आ सो जाता, आते जाते दानी पुण्नी द्वारा भंडारे मे खाकर पेट भर लेता, एक रात उसे ठंड लगी और तेज बुखार हो गया, पुजारी जी ने देखा और अस्पताल ले गए।

      वहां उसके टेस्ट हुए पता लगा उसे टी बी है, टीबी हास्पिटल दाखिल करवाया, बडे डाक्टर बताएगे उनके बारे मे, जब बडे डाक्टर साहब आए तो रामेश्वर गुमसुम बैठा था ना खुशी ना दुख, वो जब पास आए तो रामेश्वर को देख पैरो हाथ लगाए।

      ALSO READ  रंभा तीज 2023 | जानिए पूरी जानकारी | 2YoDo विशेष

      अरे यह कया कर रहे हो डाक्टर बाबू, मुझे टी बी है।

      पापा मै आ गया हूँ ना अब कुछ ही महीनों में बिल्कुल ठीक कर दूंगा, रामेश्वर ने ऊपर देखा,

      मोहन, मोहन बेटा, और फूट फूट कर रोने लगा,

      मोहन ने रामेश्वर को सहारा दिया और अपने साथ घर ले गया, घर पर तमाम सुविधाओं और अच्छी देखभाल से रामेश्वर काफी स्वस्थ हो रहा था, कुछ महीनों बाद जब दुबारा टेस्ट हुए तो वो अब भला चंगा था।

      मोहन, बेटा अब मै चलता हूं,
      कहां पापा,
      वापस,
      मगर कयुं,
      बेटा, कल तेरी शादी होगी फिर तेरी भी घरवाली मुझे नौकर बना कर रखेगी,
      पापा, मुझे पता है भैया भाभी का आपके साथ किया सलूक, मगर जरूरी नहीं हर बेटा और हर बहु ऐसी घिनौनी हरकत करे और पापा ऐसा सोचो भी मत मेरे लिए आप ही हो मेरा परिवार है,
      मै आपकी आराधना को बेकार नही जाने दूंगा, आप यहां मजे से रहेगे मेरे साथ और मे ऐसी लडकी से शादी करुंगा जिसे आप चुनेंगे बिल्कुल मां जैसी जो आपको सम्मान दे आपकी अपने माता पिता की भांति सेवा करे आप चाहे तो गांव की लडकी से,
      सच बेटा,
      हां पापा सच,
      दोनो की आंखे भर आई।

      आखिर आज रामेश्वर की आराधना सफल जो हो गई थी!!

      लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद मित्रों.

      Related Articles

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Stay Connected

      18,751FansLike
      80FollowersFollow
      720SubscribersSubscribe
      - Advertisement -

      Latest Articles