श्रीमान जी
बार-बार हमें ना बुलाईये श्रीमान जी,
हाथ घर के काम में बंटाईये श्रीमान जी ।
दाल, चांवल बन गया अब सब्जी चढ़ी है,
ऊपर से माताजी की कुछ त्यौरी चढ़ी है ।
आ गया नल पानी ही भरवाईये श्रीमान जी,
बार-बार हमें ना बुलाईये श्रीमान जी ।
बच्चे भी स्कूल से अब आने वाले हैं,
धुले कपड़े उठाने,बादल छाने वाले हैं ।
अपने टाई, जूते खुद उठाईये श्रीमान जी,
बार-बार हमें ना बुलाईये श्रीमान जी ।
बैठे बैठे आप बस आदेश चलाते,
अखबार तक तो आप,बिस्तर में मंगाते ।
जाती हूँ मैं मैके मत घबराईये श्रीमान जी,
बार-बार हमें ना बुलाईये श्रीमान जी ।
दो चार दिन मैके में मैं रहूँगी ठाठ से,
फरमाइशों से दूर संग सासू की डांट से ।
पीछे पीछे लेने ना आईये श्रीमान जी,
बार-बार हमें ना बुलाईये श्रीमान जी ।
लेखिका
श्रीमती प्रभा पांडेय जी
” पुरनम “
FOR MORE POETRY BY PRABHA JI VISIT माँ में तेरी सोनचिरैया