Home tech Videos Cricket Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017 shop more
माँ में तेरी सोनचिरैया | WRITTEN BY MRS PRABHA PANDEY 2YODOINDIA POETRY

|| बेटी को ऐसे रखें | BETI KO AISE RAKHE ||

माँ में तेरी सोनचिरैया

बेटी को ऐसे रखें

बेटी को ऐसे रखें पछताना न पड़े,
शर्म से कभी नजर झुकाना न पड़े।

प्यार दें भरपूर उसे बेटे के समान,
सभ्य सलीका सिखायें, हो गुणों की खान ।


सुगंध युक्त फूल को महकाना ना पड़े,
बेटी को ऐसे रखें, पछताना न पड़े।

प्यार से उसे समझाये हर इक भूल पर,
बेवजह भी टांग कर न रखें शूल पर ।


बिन बुलाये आये वो बुलाना ना पड़े,
बेटी को रोके रखें, पछताना न पड़े।

उसकी शिक्षा में कमी रहने नहीं पाये,
आपको पता रहे वो जब जहाँ जाये ।


प्रातः काल स्वंय उठे,उठाना न पड़े,
बेटी को ऐसे रखें, पछताना न पड़े।

चोली जैसे छोटे झीने वस्त्र न पहने,
लाज शर्म होते हैं हर बेटी के गहने।


क्लब से दूर रहने को बताना ना पड़े,
बेटी को ऐसे रखें, पछताना ना पड़े ।

बेटी जब भी आपकी हो जाये सयानी,
ध्यान रखें हो न जाये उससे नादानी ।


संस्कृति, परम्परा उसे समझाना ना पड़े,
बेटी को ऐसे रखें, पछताना न पड़े।

लेखिका
श्रीमती प्रभा पांडेय जी
” पुरनम “

ALSO READ MORE POETRY माँ में तेरी सोनचिरैया

READ MORE POETRY BY PRABHA JI CLICK HERE

DOWNLOAD OUR APP CLICK HERE

ALSO READ  || नेहरू जी के जिगर का टुकड़ा ||
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *