|| शहद ||
शहद
बड़े सयाने कहते आये शहद की बात निराली है,
बच्चे, बूढ़े और रोगी को, शहद बड़े गुण वाली है।
आयुर्वेद की शत प्रतिशत हर दवा में डाली जाती है,
पानी, दूध, पराठा, रोटी सबसे खा ली जाती है,
शहद ने लाखों लोगों की गिरती सेहत संभाली है,
बड़े सयाने कहते आये शहद की बात निराली है।
दुबले को मोटा होना तो दूध मिलाकर पी जाओ,
मोटे को दुबला होना तो गरम पानी संग अपनाओ,
खाने की टेबिल पर शहद ने अपनी साख बना ली है,
बड़े सयाने कहते आये शहद की बात निराली है।
खांसी में अदरक, तुलसी रस मिला पिलाई जाती है,
चेहरे पर रौनक लाने हित सदा लगाई जाती है,
बिन शंका उपयोग करें सब सबकी देखी भाली है,
बड़े सयाने कहते आये शहद की बात निराली है।
पैदा होते ही बच्चे को शहद चटाई जाती है,
मां का दूध न उतरे तब तक शहद ये फर्ज निभाती है,
फूलों का रस चुन मधुमक्खी रखती ऊँची डाली है.
बड़े सयाने कहते आये शहद की बात निराली है।
लेखिका
श्रीमती प्रभा पांडेय जी
” पुरनम “
READ MORE POETRY BY PRABHA JI CLICK HERE